प्रहरी संवाददाता/मुंबई। गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) के पवन अवसर पर घाटकोपर पूर्व स्थित बै. नाथ पाई नगर के मराठी वाड्मय मंडल द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में गौरव दुबे नामक छात्र ने भगवान श्रीकृष्ण की वेशभूषा में आकर सभी को चौंका दिया। पुणे विद्यार्थी गृहास कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (पी वी जी) के सभागृह में वाड्मय मंडल की प्रो. स्मिता जुन्नरकर के नेतृत्व में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम (Cultural Program) को बखूबी अंजाम दिया।
मिली जानकारी के अनुसार पुणे विद्यार्थी गृहास कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के सभागृह में मराठी वाड्मय मंडल द्वारा भव्य समारोह के आयोजान प्रो. स्मिता जुन्नरकर के नेतृत्व में किया गया। इस आयोजन में कॉलेज की छात्राओं ने (College Girls) एक से बढ़ कर नृत्य पेश किया। वहीं छात्रों ने अपना जलवा दिखाया।
इस आयोजन में पी वी जी के प्राचार्य डॉ. अजय पाठक के आलावा अन्य सभी प्रोफेसर मौजूद थे। वहीं छात्रों में प्रीतेश सातपुते, ओंकार कोंडविल्कर आणि ग्रुप, ललित पवार, प्रेरणा शिंदे, मैथिली भिरवंडेकर, सानिका सागरे, मयुरेश गावंड, दिपेश सिंह, गौरव दुबे, सानिका पवार, गौरांग नांदोस्कर, मयूर, अनुराग गायकवाड, अभिषेक बनसोडे आदि शामिल थे।
650 total views, 1 views today