प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। नालसा एवं झालसा के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर बोकारो जिला के हद में तेनुघाट उपकारा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जेल में बंदियों को कानूनी जानकारी दी गयी।
तेनुघाट जेल में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में एसीजेएम विशाल गौरव (ACJM Vishal Gaurav) ने बंदियों को बताया कि जेल में आप सुधार के लिए आए हैं, इसलिए आप यहां रहकर अपने आप को सुधार कर बाहर निकले। उन्होंने कहा कि यह जरुरी नहीं है कि आप गुनाह किए हो। कभी कभी होता है कि आवेश में आकर कुछ गलती हो जाती है।
एसडीजेएम (SDJM) सह बेरमो अनुमंडल विधिक प्राधिकार सेवा समिति के सचिव दीपक कुमार साहू के द्वारा तेनुघाट जेल के बंदियो को अधिकार एवं कर्तव्य की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर एसडीजेएम साहू ने कहा कि जहां आपका अधिकार है वहीं कर्तव्य भी है।
जिस प्रकार रोड पर चलना आपका अधिकार है वहीं रोड के बाएं ओर चलना आपका कर्तव्य है। इसलिए आप अपने अधिकार के साथ साथ कर्तव्यों का भी पालन करते हैं तो आपको कभी भी परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा। उन्होंने बंदियों को जेल मैनुअल की जानकारी दी।
प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी स्वेता सोनी ने बंदियों को बताया कि आप अपने को सुधार कर जेल से बाहर निकले, ताकि बाहर निकलने के बाद आप दूसरों को गलत काम करने से रोके। स्वागत भाषण तथा धन्यवाद ज्ञापन जेल अधीक्षक अनिमेष चौधरी तथा मंच संचालन एसडीजेएम दीपक कुमार साहू ने किया।
मौके पर सब जज द्वितीय राजेश रंजन कुमार, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रूपम स्मृति टोपनो, अंकित कुमार, प्रभारी जेलर नीरज कुमार, अधिवक्ता सुभाष कटरियार, रीतेश कुमार जयसवाल, विजय कुमार, राजेश्वर जयसवाल आदि मौजूद थे।
227 total views, 1 views today