बतौर अतिथि जिला सचिव, जिला स्थाई समिति सदस्य, पर्यवेक्षक रहे उपस्थित
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। भाकपा माले समस्तीपुर प्रखंड सम्मेलन 17 अगस्त को शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में कॉमरेड उपेंद्र राय द्वारा झंडोत्तोलन के साथ शुरू किया गया। इस अवसर पर शहीदों की याद में मौन श्रद्धांजलि के बाद शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया गया।
सम्मेलन की अध्यक्षता कॉ उपेंद्र राय, कॉ राजकुमार चौधरी, कॉ मनीषा कुमारी ने किया। सम्मेलन का उद्धघाटन माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया। उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी दूर करने, कालाधन वापस लाने, भ्रष्टाचार दूर करने को लेकर चुनाव जीतकर सत्ता में आई केंद्र की भाजपा सरकार का सत्ता संभालते ही सूर बदलने लगा।
उक्त मुद्दे पर काम करने के बजाय केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government at the Center) द्वारा कई जन विरोधी मुद्दे मसलन नोटबंदी, जीएसटी, एनआरसी, कृषि कानून लाकर देशवासियों को परेशान किया जाने लगा। उन्होंने कहा कि सरकार के इन निर्णय के कारण पूरे देश में सरकार के खिलाफ संघर्ष शुरू हो गया। आंदोलन से बचने को मोदी सरकार रंग- विरंग के बहाने ढ़ूंढ़ने लगी।
सोची- समझी राजनीति के तहत उन्माद- उत्पात फैलाया जाने लगा। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर जिला (Samastipur District) में भी आधारपुर, मोहनपुर, रोसड़ा, मुसरीघरारी आदि जगहों पर गंगा- जमुनी तहजीब पर हमला किया गया। इसके खिलाफ भाकपा माले मजबूती से जनता को साथ लेकर पीड़ित को न्याय दिलाने को संघर्ष मैदान में डटी रही।
सम्मेलन को जिला स्थाई समिति सदस्य कॉ अमित कुमार, कॉ ललन कुमार, जिला सचिव कॉ उमेश कुमार, जिला कमिटी सदस्य कॉ रामचंद्र प्रधान आदि ने संबोधित किया। जबकि कॉ शोभा देवी, कॉ जरीना खातुन, कॉ अरुण रजक, कॉ अरूण राय आदि ने कामकाज के रिपोर्ट पर बहस में भाग लिया। तालियों की गड़गड़ाहट से रिपोर्ट पास कर दिया गया।
तत्पश्चात सांगठनिक सत्र की शुरुआत सम्मेलन के पर्यवेक्षक जिला स्थाई समिति सदस्य कॉ जीबछ पासवान ने किया। इस अवसर पर प्रखंड कमिटी ने 19 सदस्यीय नई प्रखंड कमिटी का पैनल पेश किया।
इसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। जिसमें उपेंद्र राय, विनय झा, मो. मुस्लिम, टींकू यादव, राजकुमार चौधरी, अनील चौधरी, महेश पासवान, मुकेश कुमार मिश्र, मो. ऐनुल हक, रामलाल राम, कमलेश्वर महतो, राजाराम मोहन राय, कॉ शोभा देवी, मनीषा कुमारी, आदि।
अशोक कुमार, सोनेलाल पासवान, बैजू राय, जयंत कुमार प्रखंड कमिटी सदस्य चुने गये। सम्मेलन में सर्वसम्मति से कॉ अनील चौधरी को प्रखंड सचिव चुना गया। कम्युनिस्ट इंटरनेशनल गीत के साथ सम्मेलन समाप्ति की घोषणा की गई।
143 total views, 3 views today