जिले भर में शान से लहराया तिरंगा
मैट्रिक-इंटर में अव्वल एवं खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों व् छात्र-छात्राओं को मंत्री ने किया सम्मानित
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आजादी का अमृत महोत्सव 76वां स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह 15 अगस्त को सेक्टर 12 स्थित पुलिस केंद्र बोकारो मैदान में मनाया गया। सूबे के मंत्री जगरनाथ महतो ने राष्ट्रीय झंडे का ध्वजारोहण किया। इससे पूर्व उन्होंने परेड के विभिन्न प्लाटूनों का क्रमवार निरीक्षण किया।
मंत्री महतो ने मंच से राज्यवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मंत्री ने जिलावासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस धूम – धाम से मनाया जा रहा है। देश व राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
सभी विभाग अच्छा काम कर रहें है। शिक्षा के क्षेत्र में मैट्रिक-इंटर का परीक्षा परिणाम में बोकारो जिला ने अव्वल प्रदर्शन किया है। इससे प्रसन्नता होती है, उन्होंने बच्चों को इसके लिए बधाई दी। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र दांतू की रहनेवाली सावित्री कुमारी द्वारा झारखंड प्रशासनिक सेवा परीक्षा की टापर बनने पर भी उसे बधाई दिया।
मंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष पुलिस केंद्र के सौंदर्यीकरण की घोषणा की थी, आज सौंदर्यीकरण कार्य दिख रहा है। यह देख प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने इसके लिए जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व जिला प्रशासन की पूरी टीम को बधाई दी।
कोरोना महामारी को भी भगाने में जिला व राज्य की प्रशासनिक टीम, स्वास्थ्य चिकित्सक/कर्मी, पुलिस व मीडिया के संपूर्ण सहयोग के लिए उन्होंने आभार जताया।
मंत्री ने कहा कि बोकारो जिला प्रशासन बेहतर काम कर रहा है। राज्य को बेहतर बनाने में इसका योगदान अहम है। इसे आगे भी जारी रखें। उन्होंने प्रशासन द्वारा जिले की बिजली व्यवस्था को दुरूस्त करने को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले कुछ माह में बिजली व्यवस्था सुदृढ़ होगी।
जिले के रहिवासियों को सरकार नो कट बिजली व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है।मंच से मंत्री ने जिला पुलिस प्रशासन द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर किए गए कार्यों पर भी संतोष जताते हुए प्रशंसा की। उन्होंने बोकारो को बुरे नजर से देखने वालों की खैर नहीं की बात कही।
मुख्य समारोह स्थल स्थित मंच पर मंत्री जगरनाथ महतो ने जैक/सीबीएसई/आइसीएसई बोर्ड मैट्रिक-इंटर परीक्षा में अव्वल प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सांकेतिक रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रशस्ति पत्र पाने वालों में जैक बोर्ड से मनीषा कुमारी, खुशबु कुमारी, अर्नव कुमार, निक्की कुमारी आदि शामिल थे। सीबीएसई बोर्ड से श्रेया सुमन, आयूष अमलान, नेहा कुमार भगत, आदा गुप्ता आदि शामिल थे।
आइसीएसई बोर्ड से इशान गुप्ता, वृष्टि सिकरवार, वत्सल झा, पूजा केजरीवाल, डिंपल कोठारी आदि शामिल थे। वहीं, खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बिपाशा सिंह (पावर लिफ्टर), गोल्डी मिश्रा, अनु सिंह (तिरंदाजी), कोच महेंद्र करमाली को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल कुल 12 प्लाटूनों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले क्रमशः सीआरपीएफ के प्लाटून कमांडर उप निरीक्षक निरंजन कुमार सिंह, सीआइएसएफ के प्लाटून कमांडर पुलिस अवर निरीक्षक विनय शंकर यादव एवं जिला पुलिस बल महिला के प्लाटून कमांडर सार्जेंट मेरी खालखो को शिल्ड देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा परेड में शामिल एनसीसी, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चास, पेंटाकास्टल स्कूल, एमजीएम स्कूल सेक्टर फोर एवं बैंड पार्टी एमजीएम स्कूल सेक्टर फोर के कमांडर को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक कोयला प्रक्षेत्र मयूर पटेल, जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, उप विकास आयुक्त सह क्षेत्रीय निदेशक बियाडा कीर्तीश्री, सीआरपीएफ समादेष्टा कमलेंद्र प्रताप सिंह, अपर समाहर्ता सादात अनवर, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जेम्स सुरीन, आदि।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, उपायुक्त के विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस, जिला शिक्षा अधीक्षक नुर आलम, चास बीडीओ मिथिलेश कुमार, जिला स्थापना उप समाहर्ता मनीषा वत्स, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी पुलिस उपाधीक्षक सहित सभी पार्टी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोपनीय कार्यालय परिसर एवं समाहरणालय में बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। मौके पर सभी वरीय अधिकारी/कर्मी आदि उपस्थित थे। जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी ने ध्वजारोहण किया।
अनुमंडल पदाधिकारी चास दीलीप प्रताप सिंह शेखावत ने अनुमंडल कार्यालय, गोपनीय कार्यालय परिसर, बाजार समीति आदि में ध्वजारोहण किया। तेनुघाट स्थित चिल्ड्रेन पार्क में अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार ने ध्वजारोहण किया।
इसके अलावा सभी प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में संबंधित प्रखंडों के बीडीओ/सीओ ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा अन्य सरकारी कार्यालयों में भी कार्यालय प्रमुखों ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान देशभक्ति संगीतों एवं राष्ट्रीय गान जन गण मन… से सभी देशभक्ति के रंग में सराबोर दिखे।
202 total views, 2 views today