एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। भाजपा के प्रथम व संस्थापक अध्यक्ष पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी बाजपेयी की 16 अगस्त को पुण्यतिथि मनायी गयी।
इस अवसर पर बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित 16वीं लोकसभा सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में तमाम भाजपाइयों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन दी।
मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद पांडेय ने कहा कि अटल जी असंख्य कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक रहे हैं। उनका पूरा जीवन देश को समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि जब संयुक्त राष्ट्र में 4 अक्टूबर 1977 को स्व अटल जी ने हिंदी में भाषण दिया तो पूरा यूएन तालियों से गूंज गया।
प्रदेश किसान मोर्चा कार्यसमिति के सदस्य विनय कुमार सिंह ने कहा कि स्व अटल जी ने राजनीति कविता और सादगी के बीच पूरा जीवन गुजार दिया। मौके पर अशोक मिश्रा, रामकिंकर पांडेय, अर्चना सिंह, प्रमोद सिंह, टुनटुन तिवारी, रोहित मित्तल, वैभव चौरसिया, भरत वर्मा, सुरजीत चक्रवर्ती, नवल किशोर सिंह, मनोज कुमार, रामलाल गोस्वामी, अंजनी सिंह, अरूण स्वर्णकार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
236 total views, 1 views today