प्रहरी संवाददाता/मुंबई। शातिर मोबाईल चोर को आरसीएफ पुलिस (RCF Police) ने धरदबोचा है। इतना ही नहीं पुलिस ने उसके पास से विभिन्न कंपनियों के कुल 12 मोबाईल (Mobile) बरामद किया, जिसकी कीमत 39 हजार आंकी जा रही है। यह कार्रवाई अयोध्या नगर निवासी अमन कृष्ण कुमार चौरसिया की शिकायत पर की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार वाशीनाका स्थित अयोध्या नगर निवासी अमन कृष्ण कुमार चौरसिया (26) ने आरसीएफ पुलिस स्टेशन (RCF Police Station) में मोबाईल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले को आरसीएफ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी बालासाहेब घावटे ने गंभीरता से लिया।
क्योंकि पहले की तुलना में हाल के दिनों में मोबाईल चोरी की घटनाओं में तेजी से वृद्धि आई है। इसे देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी घावटे ने डिटेक्शन टीम (Detection Teem) के मुखिया सहायक पुलिस निरीक्षक किरण मांढरे को जांच की जिम्मेदारी सौंपी।
सपुनि मांढरे ने अपनी टीम के साथ जांच अभियान शुरू किया, और महज दो दिनों में आरोपी सोनू मुबारक खान (22) को वाशीनाका के लक्ष्मी नगर स्थित काली मंदिर के पास धरदबोचा है। पुलिस ने छानबीन में उसके पास से विभिन्न कंपनियों के कुल 12 मोबाईल फोन जब्त किया है। जिसकी कीमत बाजार में करीब 39000 हजार रुपये आंकी जा रही है। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया है।
गौरतलब है कि वाशीनाका के लक्ष्मी नगर निवासी आरोपी सोनू मुबारक खान सुबह के समय चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था। आरसीएफ पुलिस ने आरोपी को भादवी की धरा 380 के तहत गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी में पुलिस एच सी विजय चंद्रकांत घोगरे, पी सी गिरिधर टी कुठे, चंद्रकांत एम खैरे, सुदाम एस सनाप आदि ने अहम भूमिका निभाई।
206 total views, 2 views today