अब गणतंत्र दिवस पर होगी धमाकेदार रैली
मुश्ताक खान/मुंबई। एशिया महादेश (Asia Continent) की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी में स्थित महात्मा फुले शिक्षण संस्था द्वारा तिरंगा जनजागृती रैली निकाली गई। ताकि यहां के नागरिकों को भी जागरूक किया जा सके।
हालांकि विगत कई वर्षों से ज्ञानदान देने का महान कार्य करने वाली इस संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण, अंध श्रद्धा निर्मूलन, कन्या भ्रूण हत्या, स्वच्छता जैसे विषयों पर कार्य करती आ रही है। इस बात की जानकारी शिवसेना के पूर्व विधायक बाबूराव माने (MLA Baburao Mane) ने दी है।
भारत की आजादी का 75वां अमृत महोत्सव के महापर्व पर धारावी के महात्मा फुले शिक्षण संस्था में पिछले कई दिनों से अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में 15 अगस्त स्वतंत्रता के 75वें अमृत महोत्सव पर समाज में स्वच्छता, साक्षरता, पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए विशेष रैली का आयोजन किया गया है।
इस इस रैली में खास बात यह है कि अनेक शिक्षक व विद्यार्थी विविध वेशभूषा में आ कर रैली की शोभा बढ़ाएंगे। लगभग 100 विद्यार्थी इस रैली में शामिल होंगे और अनेक मनपा के कर्मचारी भी इस रैली में हिस्सा लेंगे। यह रैली 15 अगस्त के दिन सुबह 9 बजे निकाली जाएगी, जो करीब 10 बजे तक छत्रपति शिवाजी विद्यालय से लेकर पीला बंगला तक जाएगी।
190 total views, 1 views today