एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा 13 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान के तहत विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। तिरंगा रैली में सीसीएल अधिकारी, विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षकों तथा बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया।
भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ और ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार की अध्यक्षता में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें सर्वप्रथम संत अन्थोनी स्कूल जारंगडीह से प्रभात फेरी निकाली गई। उसके बाद बजे डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा, डीएवी स्वांग से प्रभात फेरी निकाली गई।
इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय रेलवे कॉलोनी तथा मदर टेरेसा विद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के विषय पर भाषण दिया गया। डीएवी कथारा में हिंदी एवं अंग्रेजी में निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
सभी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महाप्रबंधक कार्यालय कथारा के उप प्रबंधक (सीएसआर) चन्दन कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
ज्ञात हो कि, जन जागरण अभियान को आगे बढ़ाते हुए महाप्रबंधक कार्यालय से हर घर तिरंगा अभियान के तहत बीते 12 अगस्त को जागरूकता रथ ने कथारा क्षेत्र के विभिन्न कॉलोनी, कार्यालय तथा आस पास के गाँव का भ्रमण कर हर घर तिरंगा अभियान के प्रति रहिवासियों में जागरूकता फ़ैलाने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर कार्यालय में सेल्फी पॉइंट पर सभी गणमान्य जनों ने अपनी तस्वीर खिचवाई, जिसे सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया गया।
192 total views, 2 views today