विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां मोड़ के समीप 13 अगस्त को ओरिका कंपनी द्वारा प्रदत्त वाटर टैंक का उद्घाटन गिरिडीह सांसद एवं गोमियां विधायक ने किया। मौके पर बीडीओ कपिल कुमार, सीओ संदीप अनुराग टोपनो, ओरिका जीएम एवं जिप सदस्य मुख्य रूप से मौजूद थे।
गोमियां प्रखंड के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत स्थित बाजार बस्ती एवं गोमियां मोड़ काली मंदिर के समीप आईईएल की ओर से दो वाटर टैंक लगाया गया। इस वाटर टैंक में सुबह शाम दो वक्त छः हजार लीटर पानी दी जायेगी।
मौके पर सांसद ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि क्षेत्र में पानी की किल्लत जल्द से जल्द दूर हो सके। विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि यह वाटर टैंक लग जाने से मील का पत्थर साबित होगा। कुछ हद तक यहां के रहिवासियों को पानी की समस्या से निजात मिलेगा।
मौके पर ओरिका जीएम राकेश शर्मा, जिप सदस्य सुरेंद्र राज, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, पंचायत समिति सदस्या सुशीला देवी, वार्ड सदस्य सोनी साहु, संदीप स्वर्णकार, किशोर नायक, प्रभु स्वर्णकार, चंदन पासवान, नरेश नायक, राजेंद्र रजक, किशोर बर्मन, धनेश्वर नायक सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
386 total views, 2 views today