प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। श्रावण मास पूर्णिमा की शाम हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित श्रीहरि मंदिर में कृष्ण झूलन का आयोजन पूजा कमिटी के द्वारा किया गया। मंदिर में पालना स्वरूप झूले को हरी पत्तियां, रीबन तथा बेलून से सुसज्जित कर बाल कृष्ण को बिठाया गया।
सnजानकारी के अनुसार यहां विधिवत पूजा अर्चना उपरांत पूजारी संतोष चटर्जी, प्रफुल्य चटर्जी, राजेश चटर्जी सहित समिति के अध्यक्ष देवब्रत जयसवाल, सचिन मिश्रा, महावीर पाल, आदि।
संतोष मिश्रा व् अन्य सदस्य एवं गांव के अनेकों श्रद्धालु वहां पहुंचे व बारी बारी से बाल गोपाल कृष्ण को झूले में झूलाने का अवसर प्राप्त किया। अंत खीर महाप्रसाद का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया गया, जिसमे पीतांबर मिश्रा, आरबी मिश्रा, दीनदयाल मिश्रा आदि कई सक्रिय रहे।
259 total views, 2 views today