प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक त्यौहार रक्षाबंधन के मौके पर 12 अगस्त को पेटरवार प्रखंड के हद में विभिन्न पंचायत क्षेत्र की बहनों ने पारंपरिक तरीके से अपने अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधी। बता दें कि, भाई बहनों के प्यार व स्नेह का यह पवन पर्व हरेक वर्ष सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में रक्षा बंधन के अवसर पर पेटरवार, बुंडू, सदमा, उत्तासारा, चरगी, कोह, उलगड्डा, चांदो, मायापुर, दारिद, चांपी, खेतको, बसेरिया, अंगवाली, पिछरी, चलकरी आदि पंचायत सहित झुंझको, बेहरागोडा, मधुपुर, खेड़ो, राजाटांड़, छपरडीह सहित कई आदिवासी बाहूल गांव में रक्षाबंधन का त्योहार मनाई गयी।
विवाहित बहने अपने मायके जाकर भाइयों की कलाई में राखी बांधी। वहीं अनेकों भाइयों ने स्वयं बहन की ससुराल जाकर कलाई में राखी बंधाया। मौके पर छोटे छोटे बच्चों को राखी बांधते तो बच्चियों को भाई की कलाई में राखी बांधा है। सबों ने भाईयों के माथे पर टीका लगा आरती उतारी। फिर मुंह मीठा कराया। भाइयों ने भी बहनों को नकद राशि या उपहार देकर आपसी स्नेह व् प्यार का इजहार किया।
496 total views, 1 views today