प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih District) के हद में बगोदर बस पडाव के पिछे चाकू के नोंक पर लूट की बारदात को अंजाम देने वाले आरोपी युवक को बगोदर पुलिस ने गिरफ्तार कर 12 अगस्त को गिरिडीह जेल भेज दिया।
बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलाम (SDPO Naushad Alam) ने 12 अगस्त को बगोदर थाने में प्रेस वार्ता कर पत्रकारो को यह जानकारी दिए। उन्होने बताया कि सुमा देवी टाटीझरिया थाना क्षेत्र अपनी बहन के साथ बस में सवार होकर धनबाद जाने के दौरान बगोदर बस पड़ाव में बस रुकी तों दोनों बहने कुछ समान लेने के लिए बस पडाव के पीछे गई थी।
इस दौरान चाकू का भय दिखाकर पर्स, मोबाइल और रुपये की छिनतय कर आरोपी भाग निकला। जिसके बाद दोनों बहने रोते हुए थाना पहुंची। पीड़िताओं ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। बगोदर थाना प्रभारी नीतिश कुमार बीना देरी किए जाँच के लिए निकले।
उसी दौरान थाना के हद में मंझलाडीह कृषी फॉर्म के समीप एक युवक पुलिस को देख भागने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उक्त युवक को दौड़ा कर पकड़ लिया।
जांच के क्रम में दोनों बहनों से छिनतई किया गया पैसा, पर्स और मोबाइल उसी युवक के पास निकला। एसडीपीओ के अनुसार उक्त आरोपी युवक का नाम जावेद अली हजारीबाग जिले का रहने वाला है। साथ ही वह पहले भी जेल जा चुका है।
149 total views, 1 views today