एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत देश भर में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर 12 अगस्त को बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) में भी अभियान का जोरदार ढंग से आगाज किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार (General manager Harshad Datar) के नेतृत्व में क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक, सभी विभागाध्यक्ष, क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य, वेलफेयर सदस्य तथा महाप्रबंधक कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
जन जागरण अभियान को आगे बढ़ाते हुए महाप्रबंधक कार्यालय से “हर घर तिरंगा” अभियान के जागरूकता रथ को रवाना किया गया। “हर घर तिरंगा” अभियान जागरूकता रथ कथारा क्षेत्र के समस्त कॉलोनी, कार्यालय तथा आस पास के गांव का भ्रमण कर अभियान के प्रति रहिवासियों में जागरूकता लाएगी।
यहां कार्यालय में लगे सेल्फी पॉइंट पर उपस्थित जनों ने अपनी तस्वीर खिचवाई, जिसे सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया जा रहा है। जागरूकता के अगली कड़ी में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक दातार द्वारा क्षेत्रीय सलाहकार समिति एवं क्षेत्रीय कल्याण समिति का “हर घर तिरंगा” अभियान में किये जा रहे सहयोग की सराहना किया। जिसमें विभिन्न परियोजनाओ में सभी कर्मियों के बीच राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया जा रहा है।
महाप्रबंधक दातार ने कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हर घर तिरंगा अभियान में पूरे जोश के साथ भाग लेने तथा 13 अगस्त की सुबह से लेकर 15 अगस्त की शाम तक अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने हेतु अनुरोध किया।
इस मौके पर महाप्रबंधक के अलावा महाप्रबंधक उत्खनन जे एस पैकरा, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक जयंता विश्वास, जयदीप मजूमदार, चंदन कुमार, जयंता साहा, सुप्रिया कुमारी, क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य राजकुमार मंडल, इकबाल अंसारी, अनूप कुमार स्वाईं, आदि।
कामोद प्रसाद, नागेश्वर करमाली, कमलेश कुमार गुप्ता, शमशुल हक, सचिन कुमार, पीके जयसवाल, बाल गोविंद मंडल, बालेश्वर गोप, महाप्रबंधक कार्यालय कर्मी निरंजन विश्वकर्मा, जयप्रकाश शुक्ला, निवारण केवट, अशोक कुमार, शिवजी पाठक, अमितेश कुमार, एच अधिकारी, संजय दत्ता सहित दर्जनों अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
308 total views, 1 views today