एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में पेटरवार प्रखंड के खेतको पंचायत सचिवालय में 12 अगस्त को आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को लेकर स्थानीय मुखिया के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाला गया। साथ ही पंचायत के मुखिया अनवरी खातून एवं पूर्व मुखिया शब्बीर अंसारी के द्वारा सौ से अधिक तिरंगा झंडा का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार खेतको पंचायत के मुखिया अनवरी खातून द्वारा पंचायत सचिवालय से आजादी के 75वें अमृत महोत्सव का प्रारंभ किया गया। इस दौरान पंचायत के रविदास टोला, सद्दाम मोहल्ला, दरगाह मोहल्ला, मुस्लिम टोला, नायक टोला, यादव टोला, करमाली टोला, नहर टोला आदि स्थानों में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया।
स्थानीय मुखिया अनवरी खातून एवं पूर्व मुखिया शब्बीर अंसारी के नेतृत्व में नगर भ्रमण किया गया। भ्रमण करने वालों में पंचायत सचिव भरत लाल प्रसाद, वार्ड सदस्य फारूक अंसारी, नरेश यादव, साहेब राम मांझी, राम जीत माझी, नईम मांझी, नईम अंसारी, परमेश्वर मांझी, सेविका फागमुनी देवी, ममीता देवी, अनवरी खातून, आदि।
सलमा खातून, नसीमा खातून सहित तमाम ग्रामीण रहिवासियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुखिया एवं पूर्व मुखिया ने ग्रामीणों के बीच तिरंगा बांटे, ताकि सरकार के निर्देशानुसार घर घर झंडा, हर घर झंडा अभियान को सफल बनाया जा सके।
219 total views, 1 views today