प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद के स्टाफ क्वार्टर ढोरी स्थित शिव मंदिर प्रांगण में चल रहे सात दिवसीय जागरण के अंतिम दिन 11 अगस्त को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
इस अवसर पर जागरण मंडली के कलाकारों को सूबे के पूर्व मंत्री स्वर्गीय राजेन्द्र प्रसाद सिंह की धर्मपत्नी रानी सिंह, इंटक नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, फुसरो नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया सहित शिवनंदन चौहान, अजय कुमार सिंह, श्रीकांत मिश्रा, गणेश मल्लाह, मिथिलेश तिवारी व लक्ष्मण सिंह ने अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
अंतिम दिन आचार्य नर्मदेश्वर शास्त्री व मुरारी कुमार ने विधिवत पूजा-अर्चना कर मां भगवती का आह्वान किया। इसके बाद गायक मुन्ना एसएसबी ने गणेश वंदना से जागरण की शुरुआत की।
इस अवसर पर भजन गायिका श्वेता कुमारी, मधू विश्वकर्मा, बबलू व मास्टर जुगनू ने शंभू, शंभू शंभू शिवा महादेवा, माई डोली चढ़े चलला सेवकवा के घरवा, गोविंद हरे, गोपाल हरे, न हमसे भगिया पिसाई ये गणेश के पापा, नाचे कांवरिया शिव के दुअरिया, बन के पुजरियां… आदि कर्णप्रिय भजन पर श्रोतागण को थिरकने पर मजबूर कर दिया। प्रसिद्ध साज पर पैड में सुदेश सिंह, ढ़ोलक पर संदीप प्रमाणीक, आर्गन पर विजय ने श्रद्धालुओ को खुब झुमाया।
ज्ञात हो कि, विधायक बेरमो कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह पिछले कई वर्षों से शिव मंदिर के प्रांगण में श्रावण मास में मां भगवती का भव्य जागरण आयोजन करते आ रहे हैं।
विधायक कुमार जयमंगल ने सभी कलाकारों, साउण्ड, टेंट, मालाकार एवं जागरण में सभी सहयोगियों को साधुवाद दिया। जागरण समापन के बाद महाप्रसाद का भी वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया गया।
247 total views, 1 views today