मुश्ताक खान/मुंबई। “आज़ादी का अमृत महोत्सव” कि कड़ी में पश्चिमी नौसेना कमान द्वारा भारतीय नौसेना (India Navy) द्वारा वीरता पुरस्कार से विजेताओं को मुख्य अतिथि महाराष्ट्र (Maharashtra) के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के हाथों विजेताओं को सम्मानित किया गया।
बुधवार को मुंबई (Mumbai) के मुल्ला सभागार में आयोजित इस समारोह में नौसेना के सेवारत और सेवानिवृत्त सैनिकों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह भी शामिल हुए।
मिली जानकारी के अनुसार समारोह के दौरान राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा तीन वीर चक्र, पांच शौर्य चक्र और 30 नौ सेना पदक (वीरता) पुरस्कार विजेताओं से सैनिकों को सम्मानित किया। पुरस्कार पाने वालों में 13 सेवानिवृत्त अधिकारी और आठ सेवानिवृत्त नाविक शामिल थे।
एडमिरल वीएस शेखावत, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीआरसी (सेवानिवृत्त) को भी 1971 के युद्ध में उनकी शानदार भूमिका के लिए सम्मानित किया गया था।
अन्य पुरस्कार विजेताओं को 1971 के युद्ध, ऑपरेशन पवन, ऑपरेशन रक्षक, काउंटर इंसर्जेंसी मिशन (Counter Insurgency Mission), समुद्री डकैती और समुद्र में बचाव, और विभिन्न अभियानों में उत्कृष्ट उपलब्धियों सहित विभिन्न अभियानों के दौरान उनके वीर कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
239 total views, 2 views today