बीते 2 साल से बंद ट्रेन फिर से होगी चालू, यात्रियों में हर्ष
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पूर्वी सिंहभूम के टाटा से पश्चिमी सिंहभूम के गुवा को जोड़नेवाली टाटानगर गुवा पैसेंजर आगामी 7 सितंबर से पटरी पर दौड़ेगी। इसे लेकर उक्त मार्ग पर यात्रा करनेवाले यात्रियों में हर्ष देखा जा रहा है।
चक्रधरपुर रेल मंडल द्वारा जारी पत्र के द्वारा सूचित किया गया कि ट्रेन क्रमांक 08155 टाटानगर गुवा पैसेंजर आगामी 7 सितंबर से टाटानगर स्टेशन से सुबह 7:30 बजे खुलेगी। यह ट्रेन चाईबासा होते हुए गुवा 11:50 बजे पहुंचेगी। यही ट्रेन क्रमांक 08156 बनकर गुवा से 01:35 बजे टाटानगर के लिए रवाना होगी।
ज्ञात हो कि, कोरोना काल में टाटानगर गुवा सवारी गाड़ी 2 साल से सुरक्षा को देखते हुए बंद कर दिया गया था। इस ट्रेन के चलने से जहां यात्रियों में खुशी की लहर है, वही मजदूरों में भी काफी हर्ष देखी जा रही है।
जानकारी के अनुसार इस ट्रेन के माध्यम से व्यापारी, दुकानदार तथा यात्रियों को आने जाने में काफी सुविधा मिल रही थी। परंतु दो साल से ट्रेन बंद हो जाने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसके साथ ही लोगों ने इस टाटानगर गुआ पैसेंजर को फिर से पटरी पर चलाने की मांग को लेकर कई बार चक्रधरपुर रेल प्रबंधक को पत्र के माध्यम से सूचित कराया गया था।
ताकि 2 साल से बंद ट्रेन को फिर से चलाया जाए। क्षेत्र के सांसद गीता कोड़ा द्वारा भी टाटानगर गुवा पैसेंजर ट्रेन को चलाने की मांग को लेकर चक्रधरपुर रेलवे महाप्रबंधक को पत्र लिखा गया था। लोगों की मांग को देखते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल ने पुनः इसे आगामी सात सितंबर से टाटा गुआ पैसेंजर सवारी गाड़ी को हरी झंडी दे दी है।
223 total views, 2 views today