आजादी के अमृत यात्रा में भूमिका चौथे स्तंभ की पर संगोष्ठी आयोजित

पत्रकारिता चौथा स्तंभ नहीं बल्कि, पहला स्तंभ होना चाहिए-एम के राव

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल बीएंडके क्षेत्र द्वारा आजादी के अमृत यात्रा भूमिका पर चौथे स्तंभ की संगोष्ठी का आयोजन 9 अगस्त को बोकारो जिला के हद में करगली स्थित आफिसर क्लब मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के राव तथा संचालन सीएसआर अधिकारी निखिल अखौरी ने किया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक राव ने कहा कि पत्रकारिता को चौथा स्तंभ नहीं बल्कि पहला स्तंभ होना चाहिए। पत्रकार समाज का निर्माण करते है। पत्रकारिता को हमेशा निष्पक्षता के साथ समाचार संकलन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि तिंरगा का महत्व समझ सभी को आपस मे मिलजुल कर रहना चाहिए। देश मे अखंडता को बनाये रखे। नैतिकता को हम सभी धीरे धीरे भूल रहे है। आज के दौर मे हम संयुक्त परिवार को छोडते जा रहे है। पत्रकारों ने हमेशा देश हित और समाज हित में अपनी लेखनी चलाई है।

उन्होंने कहा कि पत्रकारों ने समय-समय पर सरकार को जगाने का काम भी किया है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ ने हमेशा लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज जिस खुली हवा में हम सांस ले रहे हैं। इस आजादी को दिलाने के लिए न जाने कितने वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है।

इनमें से बहुत सारे स्वतंत्रता के दीवाने ऐसे भी थे जो इतिहास के पन्नों में कहीं गुम हो गए हैं। उन सभी वीर बलिदानियों को समर्पित यह आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिस प्रकार से आजादी के लिए आंदोलन चलाए गए और बलिदान दिए गए। उसी प्रकार से पत्रकारों ने भी आजादी का अलख जगाने के लिए और स्वतंत्रता को जन आंदोलन बनाने के लिए अहम भूमिका उस समय अदा की थी।

श्रमिक नेता सुजीत घोष ने कहा कि आजादी की लड़ाई में पत्रकार की अहम भूमिका रही है। पत्रकार हमेशा अलख जगाने का काम करता रहा है। पत्रकार हमेशा कमजोर लोगों की आवाज बनने का कार्य करता है।

मौके पर अधिकारियों में एस के झा, यूनियन प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, विजय कुमार भोई, किशोर कुमार, राजकुमार ठाकुर, पत्रकार राकेश वर्मा, सुभाष ठाकुर, नंदलाल सिंह, रघुवीर प्रसाद, चंदन दुबे, आकाश कुमार, नन्हे, संदीप सिंह, रवि कुमार गुप्ता, विश्वनाथ रविदास, आनन्द कुमार, विकास कुमार, ओम प्रकाश राजा सहित काफी संख्या में नर्सेज ट्रेनिंग उपस्थित थे।

 158 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *