बेरमो पुलिस के हत्थे चढ़े दो चोर

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना की पुलिस ने पूर्व में हुए चोरी का उद्भेदन करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर 8 अगस्त को जेल भेजने का कार्य किया।

जानकारी के अनुसार बेरमो पुलिस ने 31 मार्च को कांड क्रमांक 48/22 धारा 457/380 के तहत मामला दर्ज किया था। इसमें रेलवे कॉलोनी करगली निवासी कपिल देव तिवारी के घर में चोरों द्वारा रात्रि पहर घुसकर गोदरेज के लॉकर में रखे सोने चांदी का आभूषण सहित बैग में रखे अन्य समान चोरी कर ली थी।

इस चोरी की घटना में एक मोबाइल फोन भी चोरी किया गया था। जो पुलिस अधीक्षक बोकारो के निर्देशानुसार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बेरमो की देखरेख में चोरी की गई मोबाइल को पूर्व में जामताड़ा क्षेत्र नारायणपुर थाना क्षेत्र के एक दवा केंद्र के संचालक इम्तियाज अंसारी का पुत्र यूसुफ अंसारी के पास से बरामद किया गया था।

उसके पश्चात पुलिस को जानकारी हुआ कि इस घटना में और दो अभियुक्त सम्मिलित हैं। जिसे बोकारो जिला के हद में चंद्रपुरा थाना क्षेत्र से गांधीनगर थाना के हद में संडे बाजार निवासी मिथुन कालिंदी का पुत्र अजय साव को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार इस कांड में चोरी की गई सोने के चैन एवं अभियुक्त के घर से चोरी की गई आधार कार्ड तथा चोरी में प्रयुक्त लोहे का हथौड़ा, लोहे का गैता को बरामद कर लिया गया है। अभियुक्त अजय साव द्वारा सोने की चैन बोकारो जिला के चंद्रपुरा थाना के हद में निमियामोड़ निवासी स्वर्गीय बालदेव वर्मा का पुत्र उमेश वर्मा को बेचा गया था। पुलिस ने चैन को बरामद करते हुए उमेश वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया।

यह दोनों अभियुक्त पूर्व में भी अन्य कांडों में जेल जा चुके हैं। छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक सह बेरमो थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक सुभाष कुमार पासवान, पुअनि गुलशन कुमार, पुअनि मुस्ताक आलम, पुअनि सुबोध प्रसाद सिंह, पुअनि राजकिशोर सिंह, सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार झा एवं सशस्त्र बल सम्मिलित थे।

 173 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *