प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में 8 अगस्त को बीडीओ मधु कुमारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी, सीओ मनोज कुमार व बीडीओ मधु कुमारी द्वारा प्रखंड के 19 पंचायत प्रतिनिधियो के बीच राष्ट्रीय झंडा तिरंगा का वितरण किया गया।
इस अवसर पर बीडीओ मधु कुमारी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पंचायत प्रतिनिधि के आवास सहित तमाम सरकारी भवन में तिरंगा झंडा फहराये और हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनावे। उन्होंने कहा कि आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रतिनिधि व 12 अगस्त से 15 अगस्त तक सरकारी भवन में तिरंगा झंडा फहराया जायेगा।
मौके पर प्रधान सहायक संजय पांडेय, पंचायत सचिव मनपूरन यादव, आशीष रंजन सिंह, उत्तम रजवार, भुनेश्वर तुरी, अनामिका गुप्ता, योगेश्वर मांझी, मुखिया आरती कुमारी, सीमा महतो, अंजू आलम, कामेश्वर महतो, तरुलता देवी आदि मौजूद थे।
191 total views, 1 views today