एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Bokaro District Deputy Commissioner Kuldeep Choudhary) के निर्देश पर 7 अगस्त को जिले के गोमियां व चास प्रखंडों की महिला मंडल की दीदियों व ग्रामीणों द्वारा 75वी आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में चास प्रखंड के हद में गोड़ावाली दक्षिणी पंचायत एवं गोमिया प्रखंड की महिला मंडल की दीदियों व अन्य ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों के मन में देशभक्ति की भावना को जगाना है।
इस संबंध में उपायुक्त चौधरी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहरेगा। इसको लेकर गांव में ग्रामीण रहिवासियों व् बच्चों के बीच जागरूकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है।
इसी कड़ी में 7 अगस्त को ग्रामीणों के बीच चित्रकला व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान चास प्रखंड के गोड़ावाली दक्षिणी पंचायत की डोली सिंह, रितु कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।
992 total views, 4 views today