गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार की विपक्षी महागठबंधन की ओर से देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में पूरे राज्य में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 7 अगस्त को आक्रोश मार्च निकाला गया। इसी के आलोक में वैशाली जिले के महागठबंधन के साथी राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस पार्टी और साम्यवादी दलों की ओर से जिला मुख्यालय हाजीपुर के रामाशीष चौक से समाहरणालय परिषर तक आक्रोश मार्च निकाला गया।
राष्ट्रीय जनता दल के महुआ विधायक मुकेश रौशन के नेतृत्व में आक्रोश मार्च रामाशीष चौक से शुरू किया गया। मार्च में आरजेडी के सैकड़ो कार्यकर्ता सहित महनार की विधायक बिना सिंह, पूर्व विधायक शिवचन्द्र राम भी शामिल हुये। मार्च में शामिल तमाम दलों के कार्यकर्ता महंगाई को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे। महुआ विधायक रौशन कुमार और शिचन्द्र राम रोटी की माला पहनें हुए थे।
दूसरी ओर वैशाली जिला के हद में राजापाकर विधायिका प्रतिमा दास के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्तायों का आक्रोश मार्च हाजीपुर शहर की गलियों से गुजरता हुआ समाहरणालय परिषर पहुंचा। जहां मार्च सभा मे तब्दिल हो गया।
इस आक्रोश मार्च में कांग्रेसी कार्यकर्ता मुकेश रंजन, विपिन कुमार इत्यादि के अलावे महिलओं की काफी भागीदारी रही। जिले के साम्यवादी दलों ने भी आक्रोश मार्च निकाला, जिसमें जिला किसान नेता संजीव कुमार अधिवक्ता, साम्यवादी नेता अमृत गिरी के अलावे सैकड़ो कार्यकर्ता लाल झंडा के साथ महँगाई को लेकर सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे।
232 total views, 1 views today