विद्यार्थियों के बीच प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District)  के हद में तेनुघाट स्थित अतिथि भवन में 7 अगस्त को गोमियां विधानसभा स्तरीय मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के टॉपर विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम झारखंड छात्र सेवा समिति के तत्वाधान में किया गया।

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, विशिष्ट अतिथि गिरिडीह सांसद, गोमियां विधायक डॉ लम्बोदर महतो, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार, पेटरवार बीडीओ (BDO) के साथ बेरमो विधान सभा आजसू प्रभारी काशी नाथ सिंह, गोमियां विधान सभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख, उप-प्रमुख उपस्थित थे। यहां अतिथियों ने टॉपर विद्यार्थियों के बीच प्रशस्ति पत्र एवं पुस्तक देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि आजसू सुप्रीमो महतो ने कहा कि मेहनत से जो अपना मुकाम हासिल करते हैं, वही दुनिया में अलग पहचान बनाते हैं। उन मेधावी विद्यार्थियों के लिए दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नही है, जिन्होंने अपने जीवन का लक्ष्य तय कर रखा है।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने जिस मेहनत से अपने लक्ष्य को पाने का संकल्प लिया था, उसमें वें सफल भी हुए हैं। अभिभावकों को भी उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं की सफलता में शिक्षक व अभिभावकों की बड़ी जिम्मेवारी होती है। इस जिम्मेवारी को उन्होंने बखूबी निभाया है। गिरिडीह सांसद ने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचने वाले सभी सम्मानित छात्र जो अपने मेहनत से अपनी पहचान बनाएं।

उन्हें आगे भी इसी तरह मेहनत करना होगा। वे जिस क्षेत्र में जाएं जाना चाहे उनके अभिभावक उन्हें उस क्षेत्र में भेजकर उन्हें अपना नाम रोशन करने का मौका दें। गोमिया विधायक डॉ महतो ने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह में आज के पहले भी सफल छात्रों को सम्मानित किया जा चुका है।

इसलिए ऐसा लग रहा है कि सम्मान समारोह में और भी ज्यादा छात्र छात्राएं सफलता प्राप्त कर यहां पर आए हैं। यहां पर कुछ छात्र अपने स्कूल में टॉपर हैं, तो कुछ जिला में टॉपर हैं। तो कुछ राज्य में टॉपर है। मुझे उम्मीद है कि वे छात्र आगे जाकर ना केवल झारखंड, बल्कि पूरे देश में अपना, अपने परिवार और अपने शिक्षक का नाम रोशन करेंगे।

उन्होंने कहा कि यहां राज्य के बेहतरीन तीरंदाज मौजूद हैं, तो साथ ही अपने हाथों पेंटिंग कर लोगों की तस्वीर बनाने वाले बहुत ही अच्छे कलाकार भी मौजूद है। जिसे देख कर ऐसा लगता है कि आज हम उनके सामने बहुत ही छोटा महसूस कर रहे हैं।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। वही तेनुघाट डीएवी के छात्राओं के द्वारा स्वागत गान, कस्तूरबा विद्यालय के छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर आजसू के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, जिला परिषद सदस्य माला देवी, शारदा देवी, सीमा देवी, आनंद कुमार, विधायक (MLA) प्रतिनिधि बिपीन कुमार नायक, कुलदीप प्रजापति सहित कई गणमान्य मौजूद थे।

 205 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *