पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री का जीएम ने किया स्वागत

किसानों के साथ हर परिस्थिति में खड़ी है झारखंड सरकार-मिथिलेश ठाकुर

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। झारखंड सरकार (State Government) के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर देवघर जाने के क्रम में 6 अगस्त को बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के करगली रेस्ट हाउस पहुंचे। जहां उनका स्वागत क्षेत्र के जीएम एमके राव ने किया। इस अवसर पर जीएम राव ने मंत्री ठाकुर को शॉल देकर सम्मानित किया।

यहां मंत्री ठाकुर ने कहा कि राज्य में इस वर्ष औसत से बारिश कम हुई है। किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मजदूर और किसान हेमंत सरकार की प्राथमिकताओं में से एक हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को अस्थिर करने में भाजपा लगी हुई है, जिन्हे कभी कामयाबी नहीं मिलेगी।

क्योंकि झारखंड की जनता ने हेमंत सरकार पर अपना विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि राज्य में अस्थाई कानून को लेकर सरकार गंभीर हैं। हर पहलू पर विचार कर रही है। कहा कि हर झारखंड वासियों के घर मे स्वच्छ पेयजल पहुंचाना हमारी प्रथामिकता है।

 165 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *