प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के पूर्व परिक्षा नियंत्रक एवं विस्थापित महाविद्यालय बालीडीह बोकारो के वर्तमान प्राचार्य डॉ सत्यजीत सिंह के आकस्मिक निधन हो गया है।
उनके आकस्मिक निधन पर 6 अगस्त को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य प्रो सुदामा तिवारी की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया।
शोक सभा में उक्त महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत परीक्षा नियंत्रक को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो सुदामा तिवारी ने कहा कि स्वर्गीय सत्यजीत सिंह एक मृदभाषी व्यक्ति थे। उनके आकस्मिक निधन होने से बोकारो के शिक्षा जगत को एक अपूरणीय क्षति हुई है।
मौके पर महाविद्यालय के प्रो. धनजंय रविदास, प्रो. महावीर यादव, प्रो. संजीव महाराज, प्रो. प्रेम सागर प्रसाद, प्रो. दिनेश्वर स्वर्णकार, काजल मुखर्जी, शंकर सिंह, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे।
518 total views, 2 views today