प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में तेनुघाट स्थित बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में 6 अगस्त को मासिक अपराध गोष्टी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता एसडीपीओ सतीश चंद्र झा (SDPO Satish Chandra Jha) ने की।
अपराध गोष्ठी में बेरमो अनुमंडल के हद में सभी अंचल निरीक्षक, थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी एवं महिला थाना प्रभारी के उपस्थिति में मुख्य रूप से आगामी मुहर्रम त्योहार को लेकर कई दिशा निर्देश दिया गया। कहा गया कि संवेदनशील स्थानों की पहचान कर ली गई है।
इन चिन्हित स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। उपद्रवी तत्वों की पहचान की गई है। उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। मोहर्रम जुलूस के लिए लाइसेंस धारी को शांतिपूर्ण तरीके से निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार जुलूस निकालने का भी निर्देश दिया गया तथा ड्रोन एवं वीडियोग्राफी कराने का भी निर्देश लाइसेंसधारियों एवं कमेटी के अध्यक्ष को दिया गया।
कहा गया कि प्रशासन (Administration) के द्वारा भी ड्रोन कैमरा से सभी जुलूस में उपस्थित लोगों का निगरानी की जाएगी। पूर्व में संप्रदायिक दंगों के कांडों के अभियुक्तों पर भी निगरानी रखी जा रही है और आवश्यकतानुसार क्राइम कंट्रोल एक्ट के अंतर्गत उन पर कार्रवाई करने का प्रस्ताव भी दिया जाएगा।
इस अवसर पर पिछले माह की बैठक में प्राप्त लंबित कांडों की रिव्यू की गई एवं बहुत से कांडों का भी निष्पादन किया गया। महत्वपूर्ण अपराधिक घटनाओं की समीक्षा की गई एवं शीघ्र ही निष्पादन का निर्देश दिया गया। सभी थाना प्रभारियों द्वारा पिछले माह में दर्ज कांड की तुलना में डेढ़ गुना कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
इस माह में भी डेढ़ गुना का निष्पादन किया गया। बैठक में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेश कुमार चौहान, गोमियां अंचल पुलिस निरीक्षक आशीष खाखा, गुलाब किसकोटा, विनय कुमार, सुनील कुमार सहित अनुमंडल के सभी पुलिस इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी मौजूद थे।
240 total views, 3 views today