भारतीय नौसेना ने किया डूरंड कप की प्रदर्शन
प्रहरी संवाददाता मुंबई। भारतीय नौसेना (Indian Navy) की पश्चिमी कमान ने 05 अगस्त को मुंबई में डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट (Football Tournament) के ट्रॉफी दौरे की मेजबानी की। डूरंड कप टूर्नामेंट का 131वां संस्करण 16 अगस्त 22 से कोलकाता में खेला जायेगा।
इसका संचालन करने वाली भारतीय सेना की टीम ने ट्रॉफी दिखाने के लिए निर्देशित मिसाइल विध्वंसक आई एन एस चेन्नई, पनडुब्बी INS शंकुल और हेलीकॉप्टर बेस INS शिकरा का दौरा किया।
गौरतलब है की इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1888 में भारत सरकार (Indian Government) के तत्कालीन विदेश सचिव सर हेनरी मोर्टिमर डूरंड द्वारा की गई थी। इसका संचालन तीनों सेनाओं की ओर से किया जाता है। इसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों वाली देश की शीर्ष टीमें भाग लेती हैं।
222 total views, 3 views today