ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट पंचायत भवन में 5 अगस्त को स्थानीय मुखिया नीलम श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 15 अगस्त को धूमधाम से झंडोतोलन मनाने तथा सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम अमृत महोत्सव में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रत्येक घर में झंडा लगाने का भी निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर मुखिया ने बताया कि आजादी का 75 वां वर्ष अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बैठक में केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम को बखूबी धरातल पर उतारने का निर्णय लिया गया।
इस मौके पर पंचायत सेवक घलतु प्रमाणित, पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार पांडेय, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका, जन वितरण प्रणाली के सभी डीलर, बीएलओ एवं पंचायत के अन्य गणमान्य रहिवासी उपस्थित थे।
177 total views, 1 views today