एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। गंदी बात करने वाले प्रोफेसर को कर्पूरी ठाकुर की धरती समस्तीपुर जिला (Samastipur District) के हद में ताजपुर नहीं बर्दाश्त करेगी। उन्हें एलकेवीडी कालेज से वीसी तुरंत हटाएं, अन्यथा छात्र संगठनों को साथ लेकर महिला संगठन आंदोलन शुरू करेगी। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 5 अगस्त को उक्त बातों की जानकारी देते हुए महिला संगठन ऐपवा के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने कही।
महिला नेत्री सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि बीते दिनों ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पीजी विभाग के प्रोफेसर अखिलेश कुमार पर गुरू-शिष्या के पवित्र रिश्ते को शर्मशार करने का मामला सामने आया था।
सोशल साइट्स पर कई वीडियो (Video) भी वायरल हुआ था। छात्राओं पर प्रोफेसर द्वारा न्यूड फोटो भेजने का भी आरोप लगा था। उन्होंने कहा कि इस कांड का खुलासा होने के बाद लाखों जनता प्रोफेसर पर लगे आरोप की जांच व कार्रवाई का इंतजार कर रही थी। वैसी स्थिति में मिथिला विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर का तबादला एलकेवीडी कालेज ताजपुर कर दिया है। यह न्यायोचित नहीं है।
प्रो. अखिलेश कुमा के ताजपुर तबादले पर सवाल उठाते हुए महिला नेत्री ने कहा कि ताजपुर की धरती शिक्षा के मंदीर पर कलंक लगाने वाले प्रोफेसर को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने मांग किया कि जांच के दौरान प्रोफेसर को सस्पेंड (Suspend) किया जाए एवं तुरंत ताजपुर से हटाया जाये, अन्यथा आंदोलन किया जाएगा।
200 total views, 2 views today