प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) किरीबुरु-मेघाहातुबुरु इकाई के उप समादेष्टा धर्मेन्द्र सिंह चाहर के नेतृत्व में 5 अगस्त को पदाधिकारियों व जवानों ने पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के हद में मेघाहातुबुरु में जन जागरूकता अभियान चलाते हुये रैली निकाली।
सीआईएसएफ (CISF) कार्यालय से उप समादेष्टा धर्मेंद्र सिंह चाहर के नेतृत्व में 5 अगस्त की सुबह लगभग 6 बजे निकली रैली सबसे पहले केन्द्रीय विद्यालय पहुंची। यहाँ विद्यालय आ रहे स्कूली बच्चों को चाहर द्वारा अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाने को लेकर जागरूक किया गया एवं देशभक्ति के प्रति जोश भरा गया।
इसके बाद शहर के मीना बाजार, शॉपिंग सेंटर, टाउनशिप क्षेत्र में जाकर रहिवासियों को हर घर तिरंगा को लेकर जागरुक किया गया। इस अवसर पर सीआईएसएफ के उप कमांडेंट चाहर के अलावा निरीक्षक रूपेश लक्कवार, निरीक्षक यू के दास व अन्य सीआईएसफ जवान मौजूद थे।
168 total views, 1 views today