सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। बीते 4 अगस्त की शाम पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के हद में गुवा के कलाकारों द्वारा केक काटकर हिंदी सीने जगत के महानतम पार्श्वगायक किशोर कुमार की 93वीं जन्म जयंती मनाया गया। इस दौरान मनोज कुमार राम एवं अनूप नाग ने किशोर दा के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर स्थानीय गायक कलाकर हरजीवन कच्छप ने किशोर कुमार के जीवनी के बारे में बताते हुए कहा कि हर एक गीत को बहुत ही सरल तरीके से गा पाने की कला किशोर दा में थी। मौजूद सभी कलाकारों ने किशोर कुमार के गीत गा कर उन्हें याद किया।
जिसमें हरजीवन कच्छप ने पल पल दिल के पास, सानू ने दिलबर मेरे, भानूचंद ने लहरों की तरह, सानू सांडिल ने दिल क्या करे, संतोष बेहेरा एवं मनोज कुमार ने मेलोडिका बाध्य यंत्र द्वारा किशोर कुमार के भूले बिसरे नगमे बजाकर एवं अनूप नाग ने किशोर कुमार के द्वारा गाया हुआ बंगाली गीत फूल चंदन गीत गा कर स्व.किशोर कुमार को याद किया।
वहीं बाल कलाकर आशुतोष बेहेरा ने कार्यक्रम के दौरान हर हर शंभू भजन प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा। आयोजक अरुण वर्मा ऑनलाइन कार्यक्रम से जुड़कर सभी को बधाई दी। कार्यक्रम (Program) के अंत में कलाकारों ने एक दूसरे को लडडू खिलाकर किशोर दा के जन्म दिन की खुशी मनाई।
168 total views, 1 views today