सरकारी गार्डलाइन के तहत शांति पूर्वक मनाए मुहर्रम-सीओ
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में बेरमो थाना परिसर में 5 अगस्त को बेरमो के अंचलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। मौके पर बेरमो बीडीओ (BDO), थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।
आयोजित शांति समिति की बैठक में अंचलाधिकारी ने कहा कि मुहर्रम जुलूस (Muharram Procession) को अपने अपने रुट के तहत ही निकाले। बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मघु कुमारी ने कहा कि शांति पूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाए तथा शोशल मीडिया पर अफवाह ना फैलाये।
मौके पर उपस्थित हुए रहिवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी गार्डलाइन के तहत शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाए तथा किसी भी तरह का अफवाह ना फैलाये। उन्होंने कहा कि कोई भी जगह शांति भंग होने की आशंका लगे तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। आपसी मतभेद को भुलाकर भाईचारा के साथ मुहर्रम का त्योहार मनाये।
फुसरो नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने मुहर्रम को शांति पूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता गिरिजा शंकर पांडेय, श्रमिक नेता महेंद्र विश्वकर्मा, आर उनेश, आजसू नेता संतोष महतो आदि ने कहा कि शांति पूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाए। किसी तरह की अशांति की संभावना हो तो प्रशासन को सूचित करें।
मौके पर नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, परवेज अख्तर, भोलू खान, आबिद हुसैन, मोहम्मद कलाम, मदन महतो, जसीम रजा, अर्चना सिंह, अशोक अग्रवाल, शरण सिंह राणा, वार्ड पार्षद भरत वर्मा, बैजनाथ महतो, मानिक दिगार, श्रीकांत मिश्रा, रमेश स्वर्णकार, जितेंद्र सिंह, मोहम्मद महबूब आलम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
312 total views, 3 views today