धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। उदय भारत परिवार की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर टीम के सदस्यों ने 5 अगस्त को जगह जगह पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया। साथ हीं एक दीप शहीदों के नाम पर देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों को याद कर मनाया गया।
इस अवसर पर उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं देकर उदय भारत टीम को और भी मजबूत तथा सामाजिक कार्य को जोर देने पर चर्चा की गई। इस अवसर पर संगठन के कई पदाधिकारी वर्चुअल रूप से जुड़े।
वहीं संस्था के संस्थापक समाजसेवी व अंतर्राष्ट्रीय युवा प्रतिनिधित्वकर्ता विनय कुमार ने बताया कि एक सामाजिक विचारधारा के साथ राष्ट्र के लिए युवाओं को आगे आने व प्रेरित करने के लिए इस संगठन की नींव रखी गई थी। यह अब प्रयास सार्थक नजर आ रहा है।
उन्होंने कहा कि आज उदय भारत पूरे देश के अलग-अलग सात राज्यों में युवाओं को जोड़कर अपनी सेवा देने के लिए प्रेरित कर रही है। यही नहीं संस्था अब महिला सशक्तिकरण को लेकर भी कार्य करेगी, जिसकी शुरुआत बहुत जल्द होने जा रही है।
संस्था के दो वर्ष के सेवा कार्यों को विस्तार पूर्वक बताकर आगे की रणनीति तैयार की गई एवं नि:स्वार्थ भाव से समाज व देश के लिए युवाओं को आगे आने के लिए प्रेरित किया।
स्थापना दिवस के अवसर पर पौधारोपण कर हुलास कुमार, सुरेश कुमार, अभिषेक कुमार एवं आनंद कुमार ने बताया कि दिन-प्रतिदिन फैल रही वायु प्रदूषण से इंसान बीमारियों से ग्रसित होते जा रहा है। अगर हम सब अभी भी नहीं जागरूक हुए तो आने वाला भविष्य अंधकार में हो जाएगा। अतः हम सभी को पौधारोपण तथा उसका संरक्षण करना अति आवश्यक है।
247 total views, 2 views today