प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो के पुलिस अधीक्षक (एसपी) चंदन झा ने 4 अगस्त को जिला के हद में बेरमो थान का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने अपराध नियंत्रण, लंबित केस का निदान, सीसीएल तथा सीआईएसएफ से संबंधित मामले व थाना कर्मियों की सुविधा की जानकारी लिया।
इस अवसर पर एसपी झा ने कहा कि क्षेत्र में अपराध कम से कम हो। जो अपराध हुए हैं, उनका शत प्रतिशत खुलासा हो। इस दिशा में पुलिस काम कर रही है। इसके लिए जनता का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि मुहर्रम को लेकर व्यापक प्रशासनिक तैयारी की गई है। जनता से भी अपेक्षा है कि वे थोड़ी सी भी गडबड़ी की भनक लगने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें।
कोयला चोरी के संबंध में एसपी ने कहा कि कोयला चोरी रोकने के मामले में सीआईएसएफ तथा पुलिस कार्डिनेशन बनाकर इस दिशा में काम करें। कहा कि विस्थापितों को जबरन हटाने में पुलिस की कोई भूमिका नहीं रहती है। जिला प्रशासन तथा सीसीएल प्रबंधन के दिशा निर्देश पर ही काम किए जाते हैं।
हमलोग सीसीएल प्रबंधन को कहते हैं कि विस्थापितों का मामला सोर्टआउट करें। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछरी में वर्ष 2021 के जनवरी में हुई दो युवकों की हत्या मामले में नार्को टेस्ट तथा ब्रेन मेपिंग का एप्रुवल मिल गया है।
15-20 दिनों के अंदर उक्त मामले में संदिग्ध लोगों का ब्रेन मेपिंग तथा नार्को टेस्ट हैदराबाद भेजकर कराया जाएगा। बढ़ते साइबर अपराध मामले में कहा कि साइबर सेल को हमलोग और सशक्त कर रहे हैं। फिर भी साइबर अपराधियों के ठगी का तरीका बार-बार बदलने के कारण लोग उसके झांसे में आ जाते हैं। इसका मुख्य निदान यह है कि पब्लिक जागरुक बने।
उन्होंने बेरमो सर्किल इंस्पेक्टर का कार्यालय अन्यत्र स्थान पर ट्रांसफर करने की दिशा में भी विचार करने की बात कही। एसपी झा ने कहा कि पुलिस कर्मियों के आवास, शौचालय, पेयजल, बिजली आदि की सुविधा व्यवस्थित करने की दिशा में भी काम किया जाएगा।
महिला थाना में व्यवस्थित शौचालय बनवाने का भी आश्वासन दिए। बेरमो के नए थाना भवन का निरीक्षण करते हुए कहा कि उक्त भवन काफी पीछे है। उसमें थाना शिफ्ट करने पर पुराने थाना को डिस्मेंटल करना पड़ेगा। इस दिशा में भविष्य में निर्णय लिया जाएगा।
कहा कि थाना में पुराने कई मामले हैं, जिसका अंशत: निदान निकला है। उसका 100 फिसदी निष्पादन सहित चोरी, गृहभेदन, अपराध सहित अन्य मामले का निदान के लिए टीम गठित कर छह से आठ माह में सभी मामले का निपटारा कर लिया जाएगा।
मौके पर बेरमो के एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, इंस्पेक्टर सह बेरमो थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह, बेरमो सर्किल इंस्पेक्टर नूतन मोदी, गांधीनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह, महिला थाना प्रभारी गुलाब किस्पोट्टा सहित एसआई गुलशन कुमार, मुस्ताक आलम, सुभाष कुमार, नवीन कुमार, एएसआई मनोज झा, पंकज भरद्वाज आदि थे।
329 total views, 2 views today