विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiyan Block) के हद में झुमरा की तलहटी में हाथियों का उत्पात से ध्वस्त घरो का गोमियां बीडीओ कपिल कुमार ने निरीक्षण किया। उन्होंने ध्वस्त कच्चे मकानो की जगह अम्बेडकर आवास की अनुशंसा की।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में अति सुदूरवर्ती क्षेत्र झुमड़ा की तलहटी में स्थित पचमो पंचायत मे बीते दिनो हाथियों के कहर से दर्जनो ध्वस्त घरों का निरीक्षण 4 अगस्त को गोमियां बीडीओ (BDO) ने किया। बताया जाता है कि हाथियों के उत्पात से कई किसानों के धान के बीचड़े नष्ट हो गए एवं दर्जनों घरों को ध्वस्त कर दिया गया।
घरों में रखे चावल आटे को हाथियों ने चट कर दिया। किसी तरह घरों में रहने वाले महिला-पुरुष रहिवासियों ने अपना जान बचाकर भागे। हाथियों की संख्या दर्जनों से ऊपर थी।
घटना में पीड़ित परिवारों ने इसकी गुहार वन विभाग एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से लगायी ताकि उन्हें रहने के लिए छत नसीब हो सके। निरिक्षण के बाद गोमियां बीडीओ ने पीड़ित परिवारों की स्थिति को देखते हुए अम्बेडकर आवास की अनुशंसा की है।
213 total views, 1 views today