प्रहरी संवाददाता/लातेहार (झारखंड)। लातेहार पुलिस ने 4 अगस्त को उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के एक समर्थक को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस गिरफ्त में आये व्यक्ति की पहचान कमलेश यादव के रूप में हुई है।
पुलिस उसे लातेहार जिला के हद में मनिका थाना क्षेत्र के चामा व डोकी जंगल से गिरफ्तार करने की बात कह रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी के पास से एक लोडेड देसी कट्टा, मैगजीन समेत एक देशी बंदूक, 19 जिंदा कारतूस व 50 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्र ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि बीते 2 अगस्त को उग्रवाड़ी कमलेश डोकी के जंगल में जेजेएमपी के दस्ता तक हथियार पहुंचा कर मनिका थाना क्षेत्र के जान्हो स्थित अपने घर लौट रहा है।
बताया जाता है कि सूचना के आधार पर पुलिस चामा व डोकी जंगल के सड़क पर पहुंची। शाम लगभग साढ़े पांच बजे जब कमलेश डोकी की ओर से पैदल आया तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में कमलेश ने मनिका विधायक प्रतिनिधि दरोगी यादव के घर में फायरिंग करने की घटना में शामिल होने की बात कबूल की।
पुलिस के अनुसार आरोपी कमलेश के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल छह मामले दर्ज हैं। छापामारी अभियान में मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक गौतम कुमार व प्रदीप कुमार राय सहित बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।
211 total views, 1 views today