एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में 4 अगस्त को डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी (DAV Public School Dhori) का दसवां और बारहवा वर्ग मे 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने उपहार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जीएम अग्रवाल (GM Agrawal) ने कहा कि विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षकों के मार्गदर्शन में लगातार प्रयास करें। अभिभावक अपनी महत्वाकांक्षा बच्चों पर न थोप उन्हें सहयोग करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी सफलता व असफलता दोनों स्थिति में धैर्य और उम्मीद न खोयें।
परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए फोकस करें और तनाव से बचें। जीएम ने कहा कि बच्चों को अच्छे अंक के साथ-साथ अच्छा आचरण सीखने की जरूरत है। उन्होंने अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट किया। साथ हीं कहा कि उनके सहयोग से स्कूल आगे बढ़ रहा है। बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
यहां आयोजित कार्यक्रम का संचालन सहायक कार्मिक प्रबंधक मोहम्मद तौकीर ने किया। मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन प्रतुल कुमार, श्रमिक नेता गणेश मल्लाह सहित काफी संख्या में अभिभावक और शिक्षकगण उपस्थित थे।
314 total views, 1 views today