प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में बीते 3 अगस्त को हिंदुस्तान पुल के समीप सड़क हादसे फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 20 के ढोरी बस्ती सौतारडीह निवासी 36 वर्षीय मृतक महेश कुमार गिरि का शव दूसरे दिन 4 अगस्त को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार पेटरवार थाना के गुलशन कुमार सिंह ने पचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि शिवलाल रवि, महेंद्र चौधरी, नरेश महतो, पूर्व वार्ड पार्षद विलासी देवी, फोरमैन गिरि, शंकर गिरि, सुदामा गिरि, ललन रवानी, सुरेश रवि आदि अनेकों गणमान्य रहिवासी मौजूद थे।
बताया जाता है कि घटना के बाद बीते 3 अगस्त की रात्रि फुसरो नगर परिषद के चेयरमैन राकेश कुमार सिंह, विभिन्न दलों के शिवलाल रवि, संतोष कुमार महतो, महेंद्र चौधरी, बैजनाथ महतो, नरेश महतो, वार्ड पार्षद वीणा देवी, पूर्व वार्ड पार्षद विलासी देवी, फोरमैन गिरि, बीरन लोहार सहित काफी संख्या में गणमान्य मौजूद थे।
नप चेयरमैन राकेश कुमार सिंह ने पेटरवार थाना प्रभारी, बेरमो एसडीएम, बेरमो और पेटरवार सीओ आदि अधिकारियों से बात किया, जिसमें हिट एंड रन के तहत पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृत्यु प्रमाण पत्र मिलने के बाद झारखंड सरकार से एक लाख और केंद्र सरकार से दो लाख रुपए और दाह संस्कार के लिए दस हजार रूपए मिलने का प्रावधान है। मौके पर उपस्थित लोगों ने आर्थिक सहयोग किया।
बताते चलें की 3 अगस्त की संध्या लगभग 7 बजे टहलते हुए फुसरो बाजार होते हुए हिंदुस्तान पुल पिछरी के पास पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के निकट से लौटते समय किसी अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने एंबुलेंस से सीसीएल ढोरी सेंट्रल हॉस्पिटल पहुंचाया और शव को मार्चरी में रखवा दिया गया था। जिसे दूसरे दिन पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका।
198 total views, 4 views today