इनमौसा प्रतिनिधियों ने खान सुरक्षा निदेशक का किया स्वागत

कोल माइंस की सुरक्षा व्यवस्था में कोताही बर्दाश्त नहीं-डीएमएस

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। इनमौसा के बेरमो कोयलांचल प्रतिनिधियो ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में 3 अगस्त को खान सुरक्षा महानिदेशालय कोडरमा के निदेशक एके मिश्रा और उप निदेशक तेजा नरेश को बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में करगली रेस्ट हाउस मे स्वागत किया। मौके पर डीएमएस मिश्रा ने स्थानीय सीसीएल (CCL) अधिकारियों को सुरक्षा संबंधित कई दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान बातचीत क्रम में डीएमएस मिश्रा ने कहा कि खान सुरक्षा निदेशालय की सभी खदानों पर नजर है। सुरक्षित कोयला उत्पादन कराना सीसीएल प्रबंधन की जिम्मेवारी है। कोल माइंस की सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि खान सुरक्षा महानिदेशक (डीजीएमएस) की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए कोयले के उत्पादन का कार्य किया जा सकता है। डीजीएमएस के नियमों को दरकिनार कर सीसीएल प्रबंधन खदान में कोई भी कार्य नहीं करा सकता।

इसके लिए डीजीएमएस की टीम समय-समय पर खदानों का निरीक्षण करती है। उन्होंने कहा कि खदान क्षेत्रों में अघिकारी, ओवरमैन व माइनिंग सरदार की कमी को दूर किया जाएगा। उन्होंने सितंबर माह में सेमिनार कराने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि खदानों में सुरक्षा नियमों का शत-प्रतिशत पालन करते हुए कोयला उत्पादन करें, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना की पुनरावृति ना हो।

इसके पूर्व इनमोसा के राष्ट्रीय (National) कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने आउटसोर्सिंग खानों के कार्यप्रणाली में सुधार हेतु माइनिंग स्टाफ एवं अधिकारियों की कमी को दूर करने, माइनिंग सुपरवाइजर के स्किल डेवलपमेंट एवं ट्रेनिंग के लिए एक सेमिनार का आयोजन करने, आदि।

समय-समय पर सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने, खदानों में पर्याप्त मात्रा में लाइटिंग की व्यवस्था, खदान के सभी मोड़ और चौराहों पर दिशा सूचक बोर्ड, प्राथमिक चिकित्सा किट आदि मांगों को विस्तार पूर्वक रखा।

मौके पर एकेकेओसीपी (AKKOCP) के पूजा राजीव कुमार, एसडीओसीएम पीओ कुमार सौरव सहित इनमौसा के बीएंडके क्षेत्रीय सचिव डीपी मोर्या, ढोरी के क्षेत्रीय अध्यक्ष तुलसी महतो व सचिव पवन कुमार सिंह, कथारा के क्षेत्रीय सचिव बैजनाथ नायक, एसडीओसीएम के शाखा अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 213 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *