यूनियन कार्यालय में एटक नेता लखनलाल महतो व् नवीन विश्वकर्मा को किया गया सम्मानित

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। महाराष्ट्र के नागपुर में बीते 30 व् 31 जुलाई को आयोजित इंडियन माइंस वर्कर्स फेडरेशन (आईएमडब्ल्यूएफ) में एटक नेता लखन लाल महतो को फेडरेशन का संयुक्त महासचिव तथा यूसीडब्ल्यूयू के जोनल सचिव नवीन विश्वकर्मा को फेडरेशन का सदस्य बनाये जाने पर यूनियन समर्थित कामगारों ने सम्मानित किया।

बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित एटक कार्यालय परिसर में 3 अगस्त की संध्या दोनों नेताओं के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित कामगार साथियों ने एटक नेता व् फेडरेशन के संयुक्त महासचिव लखन लाल महतो तथा फेडरेशन (Federation) के सदस्य नवीन विश्वकर्मा को फुल माला से लाद दिया।

समारोह में उपस्थित कामगार साथियों को संबोधित करते हुए एटक नेता महतो ने कहा कि नागपुर में आयोजित फेडरेशन के दो दिवसीय बैठक काफी बेहतरीन था। उन्होंने बताया कि बैठक में कामगारों के हितों को लेकर कई स्तर पर चर्चा परिचर्चा किया गया। जिसमें कहा गया कि विश्व स्तर के नेताओं द्वारा बिजली उत्पादन के लिए होनेवाले कोयला खपत को 2070 तक पुरी तरह समाप्त कर दिया जायेगा।

ऐसे में सवाल उठता है कि तब कोयला कामगार कहां जायेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोयला उद्योग से सेवनिवृत पांच लाख लोग पेंशन का लाभ ले रहे हैं। ढाई लाख वर्तमान में कामगार कार्यरत हैं। आगे चलकर पेंशन पानेवालों की संख्या बढ़कर साढ़े सात लाख हो जायेगा। और कोयला उत्पादन शून्य हो जायेगा। इसके लिए बैठक में अन्य विकल्प को लेकर गहन मंत्रना किया गया।

एटक नेता महतो ने कहा कि वर्तमान केंद्र की मोदी सरकार पुरी तरह मजदूर विरोधी है। जिसका असर कोयला मजदूरों पर भी पड़ रहा है। इस लिए अस्तित्व बचाने के लिए वृहद स्तर पर आंदोलन करने की आवश्यकता है। इसके लिए सभी को एकजुट होकर आंदोलन करना होगा, तभी वर्तमान परिस्थिति में कामगारों की रक्षा संभव है।

यूनियन के जोनल सचिव नवीन विश्वकर्मा ने सम्मान के लिए तमाम कामगारों का आभार जताया। सुजीत घोष ने एटक के वरिष्ठतम नेता रमेंद्र कुमार को दरकिनार किये जाने पर आपत्ति जतायी।

जबकि अन्य वक्ताओं ने महतो के फेडरेशन का संयुक्त महासचिव चुने जाने पर हर्ष व्यक्त किया। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ट एटक नेता चंद्रशेखर झा ने की।

जबकि समारोह में उपरोक्त के अलावा गणेश प्रसाद महतो, यूसीडब्ल्यूयू के कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष मथुरा यादव, रामेश्वर साव, बीके झा, सुरेश शर्मा, विश्वनाथ महतो, निवारण केवट, देवाशीष रजवार, शशिभूषण ओहदार, बलराम नायक, बीएन महतो, यदु उरांव, रामेश्वर यादव, राजेंद्र रविदास, गुलाबचंद महतो, अर्जुन महतो, जेठू महतो, पुरण महतो, मो. युसूफ, उत्तम, बालेश्वर प्रसाद मेहता, रामबिलास रजवार, भीम महतो आदि उपस्थित थे।

 205 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *