एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। भारतीय महिला लॉन बॉल्स टीम ने बीते 2 अगस्त को महिला फोर्स (चार खिलाड़ियों की टीम) इवेंट के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 17-10 से हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीता।
भारतीय टीम पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला फोर्स प्रारूप के फाइनल में पहुंची थी और सोने का तमगा जीतने में सफल रहीं। जिसमें बोकारो जिला के हद में फुसरो नप के मकोली की बहु लवली चौबे के अलावा पिंकी, नयनमोनी सेकिया और रूपा रानी तिर्की की भारतीय महिला फोर्स टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराया।
कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल लानेवाले सभी खिलाड़ियों को बधाई देनेवालों की लंबी फेहरिस्त है। फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के मकोली निवासी अरविंद सिंह की धर्मपत्नी लवली चौबे को बधाई देने वालों में पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल, बीएंडके जीएम एमके राव, आदि।
एसडीओसीएम पीओ कुमार सौरव, एसओपी प्रतुल कुमार, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, भाजपा जिला मंत्री विक्रम पांडेय, बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी, वरीय नेता भाई प्रमोद कुमार सिह, महामंत्री दिनेश सिंह, मंत्री टुनटुन तिवारी, सासंद प्रतिनिधि सुरेश कुमार महतो, पूर्व मुखिया देवानंद महतो, दीपक महतो, जगरनाथ महतो, राजेश कुमार, श्रमिक नेता रंजीत महतो, अशोक सिंह, मिथिलेश सिंह, आदि।
व्यवसायी पिंटू सिंह, अभय सिंह, वार्ड पार्षद रश्मि सिंह, इनमौसा नेता विजय कुमार सिंह, संपूर्ण ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष जितेंद्र दुबे, नेताजी सुभाष सेवा संघ के संस्थापक आशुतोष कुमार सिंह, श्रमिक नेता आर उनेश, बेरमो मुखिया संघ के महामंत्री दुर्गावती देवी, मुखिया प्रतिनिधि दिनेश पांडेय, रिंकू सिंह, सरयू चौहान, कोयला व्यापारी मीनू अग्रवाल, ट्रांसपोर्टर मुन्ना सिंह, पूर्व पार्षद रियाज अंसारी, समाजसेवी महारुद्र नारायण सिंह आदि से शामिल हैं।
219 total views, 2 views today