जारंगडीह में दो दिवसीय कृष्णा सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह फुटबॉल मैदान दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कृष्णा सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट ठठेरा समाज जारंगडीह 16 नंबर के सौजन्य से आयोजित किया गया।
टूर्नामेंट में कुल 22 टीमों ने भाग लिया। मैच का उद्घघाटन बीते 2 अगस्त को अंबा टोला तथा कथारा टीम के बीच खेला गया। दूसरे दिन 3 अगस्त की संध्या फाइनल मैच सीसीएल ढोरी तथा कोयलांचल बेरमो के बीच खेला गया, जिसमें ढोरी ने बेरमो को पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया।
जानकारी के अनुसार जारंगडीह फुटबॉल मैदान में आयोजित टूर्नामेंट (Tournament) का फाइनल मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण रहा। ढोरी एवं बेरमो की टीम निर्धारित समय में कोई गोल नहीं कर पायी। मैच का निर्णय पेनल्टी शूटआउट से किया गया, जिसमें ढोरी ने 5-4 से जीत दर्ज की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि परियोजना पदाधिकारी जारंगडीह परमानन्द गुइन, विशिष्ट अतिथि श्रमिक नेता वरुण कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि सचिन कुमार तथा जारंगडीह दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया मो. इम्तियाज अंसारी ने बिजेता एवं उप बिजेता टीम को चमचमाता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। साथ हीं मेन ऑफ द मैच तथा मेन ऑफ टूर्नामेंट का ट्रॉफी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों को दिया गया।
इस अवसर पर टूर्नामेंट के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि जारंगडीह पीओ गुइन ने कहा कि इस खेल मैदान की बेहतरी के लिए उनके माध्यम से जिस स्तर पर भी कार्य संभव होगा वे कराएंगे। उन्होंने बिजेता एवं उप बिजेता टीम के खिलाड़ियों को बेहतर खेल का प्रदर्शन के लिए बधाई दिया।
यूनियन नेता वरुण कुमार सिंह ने खेल मैदान तथा दर्शक दीर्घा के सुधार की बात कहते हुए गैलरी बनाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि जीतने वाले टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया, इसलिए बधाई के पात्र है। साथ ही उन्होंने उप बिजेता टीम को निराश नहीं होने की बात कहते हुए कड़ी मेहनत करने की सलाह दी।
साथ ही उप बिजेता टीम को भी शुभकामनायें दी। सांसद प्रतिनिधि सचिन ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बेहतरीन खेल प्रदर्शन के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि खेल से हमारे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है और उनका शारीरिक विकास होता है।
मौके पर स्व कृष्णा सिंह की माता जया देवी, श्याम सिंह, रंजीत ठठेरा, कार्तिक सिंह, देव कुमार, राजेश गोप, अजय गोप, बासु, जॉन, मैच रेफरी शैलेन्द्र राम, महेंद्र राम, रविंद्र राम, कॉमनटेटर शैलेश सागर तथा बाबू का मैच संपन्न कराने में सराहनीय योगदान रहा। धन्यवाद ज्ञापन श्याम सिंह ने किया।
189 total views, 1 views today