विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiyan Block) के हद में साड़म पश्चिमी पंचायत की मुखिया ने सोना सोबरन धोती साड़ी योजना की शुरुआत की। यहां मुखिया ने कहा कि यह सरकार द्वारा गरीबों के लिए लाभकारी योजना है।
झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत साड़म पश्चिमी पंचायत में पंचायत की मुखिया शोभा देवी ने 3 अगस्त को संदीप कुमार डे के जन वितरण प्रणाली दुकान से सोना सोबरन योजना की शुरुआत की। मौके पर दर्जनों जरूरतमंद रहिवासियों के बीच 10-10 रूपये में धोती, साड़ी एवं लुंगी दिया गया।
इस अवसर पर मुखिया शोभा देवी ने कहा कि झारखंड सरकार (State Government) की इस योजना से आज पूरे प्रदेश में गरीबों को लाभ मिल रहा है। इस योजना के तहत साल में दो बार धोती साड़ी सरकार की ओर से जन वितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से गरीबों को मिलेगी।
उन्होंने कहा कि यह योजना गरीबों के लिए लाभकारी है। मौके पर अमित कुमार डे, सरोज कुमार नाग, मर्यादा गुप्ता, बिगनी देवी, कोनिका बाला नायक, सुदेश नाग, वीरेन्द्र कुमार डे, तारा देवी, विश्वजीत नायक सहित कई मौजूद थे।
377 total views, 1 views today