प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला (Hazaribag District) के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड के ब्लॉक रोड में बीते एक अगस्त को मां ब्रदर्स ऑनलाइन सेंटर का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड सचिव संजय प्रजापति एवं कसुंभा पंचायत के मुखिया दुलारचंद पटेल के द्वारा संयुक्त रुप से विधिवत फीता काटकर किया गया।
मौके पर मां ब्रदर्स ऑनलाइन सर्विस सेंटर के संचालक शरीफ अंसारी ने कहा कि ऑनलाइन आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोटेशन, ऑनलाइन संबंधित सभी कार्य इस सर्विस सेंटर में किया जाएगा।
मौके पर प्रखंड सचिव संजय प्रजापति ने कहा कि ऑनलाइन सर्विस सेंटर के खुलने से यहां के रहिवासियों को कम समय में बेहतर सुविधा मिलेगी। उद्घाटन के मौके पर बालेश्वर यादव, अनंत लाल महतो समेत काफी संख्या में रहिवासी उपस्थित थे।
408 total views, 2 views today