इतने बड़े कांड का खुलासा कहीं गए बगैर कैसे होता-विधायक

सरकार बचाने के लिए कैशकांड का किया भंडाफोड़-कुमार जयमंगल

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। झारखंड के तीन कांग्रेसी विधायको के कैश कांड से ना सिर्फ झारखंड बल्कि बंगाल से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक माहौल गर्म है। इस मामले में मामला दर्ज करने के बाद फोटो वायरल होने के बाद बेरमो विधायक ने वायरल फोटो को लेकर अपनी सफाई दी है।

ज्ञात हो कि, कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, नमन बिक्सल कौगारी और राजेश कच्छप बंगाल पुलिस की हिरासत में है। लगभग 50 लाख रुपए उनकी कार से जब्त हुआ है। उनसे गहन पूछताछ हो रही है। वे कई राज उगल रहे हैं।

असम के मुख्यमंत्री के साथ बेरमो विधायक कुमार जयमंगल की फोटो वायरल होने से चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस चर्चा पर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने 2 अगस्त को स्पष्ट वक्तव्य देकर लगभग विराम लगा दिया है। विधायक कुमार जयमंगल की कुछ पंक्तियों पर ध्यान देने से स्थिति का सच सामने आ जाता है।

जैसा कि विधायक जयमंगल ने कहा है कि कही गए बगैर इतने बड़े कैश कांड का खुलासा संभव नहीं था। यह पंक्ति स्पष्ट करता है कि विधायक बेरमो कही गए या नही? दूसरी महत्वपूर्ण बात जो गौर करने वाली है कि कुमार जयमंगल ने कहा कि वह जब कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी से 26 जुलाई को मिलने गए जिसमे असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा सरमा बतौर पैरवीकार थे।

पैरवी इंटक मामले का था, तो उन्होंने इसकी जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय को दे दी थी। इससे स्पष्ट होता है कि यदि वह कैश कांड का भंडाफोड़ करने गए होंगे तो निश्चित रूप से सीएम एवं कांग्रेस प्रभारी को संज्ञान में दिया होगा।

वकौल कुमार जयमंगल चुनी हुई सरकार (Government) को बचाने का प्रयास करना गलत नहीं। उन्होंने बीजेपी नेताओं के वार होने पर क्लाइमेक्स देने की भी बात कही। इसका मतलब है अभी बहुत कुछ दफन है सीने में। आगे देखिए होता है क्या?

 269 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *