ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। देश के सर्वोच्च न्यायालय तथा झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए व्यवहार न्यायालय के जिला जज प्रथम राजेश कुमार सिन्हा की अगुवाई में एक अगस्त को बैठक आयोजित किया गया। बैठक अनुमंडल के पुलिस प्रशासन तथा बिजली विभाग के साथ किया गया।
आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिला जज प्रथम सिन्हा ने उपस्थित पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी 13 अगस्त को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जो भी नोटिस भेजा जाए, उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उस व्यक्ति तक पहुंचाया जाए।
ताकि अधिक से अधिक मामलो का राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन हो सके। जिला जज द्वितीय अनिल कुमार ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बिजली विभाग के अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन होने के लिए सभी को नोटिस भेजा जा रहा है।
जो भी नोटिस थाना में पहुंचे उसे उस व्यक्ति तक पहुंचाया जाए, ताकि वह अपना मामला न्यायालय में आकर निष्पादन करा सके।
बैठक में कुटुंब न्यायालय राजीव रंजन ने भी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर कई निर्देश दिया।
एसीजेएम विशाल गौरव ने भी नोटिस तामील कराने को लेकर कई तरह के निर्देश दिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा ने न्यायिक पदाधिकारियों को यह आश्वासन दिया कि जितने भी नोटिस थाना में पहुंचेंगे, सभी का शत प्रतिशत तामिला होगा। एसडीपीओ ने कहा कि अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन करवाने में हम भी न्यायालय का पूरी तरह सहयोग करेंगे।
मंच संचालन कर रहे एसडीजेएम सह अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव दीपक कुमार साहू ने बताया कि पिछले बार भी राष्ट्रीय लोक अदालत में पुलिस प्रशासन का काफी सहयोग मिला था, जिससे कई मामले का निष्पादन किया गया था।
उम्मीद है इस बार भी हमें पुलिस प्रशासन (Police Administration) का पूरा सहयोग मिलेगा और हम अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन करवा सकेंगे।बैठक में उपरोक्त के अलावा सब जज राजीव रंजन, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी साक्षी श्रीवास्तव, रूपम स्मृति टोपनो एवं श्वेता सोनी, पुलिस प्रशासन की ओर से शैलेश कुमार चौहान, स्मिता बेक, आदि।
उमेश प्रसाद, महावीर पंडित, सुमन कुमार, सुनील कुमार, गुलशन कुमार सिंह, विवेक तिवारी, प्रिंस कुमार सिंह, अमित कुमार, रतन कुमार, जय प्रकाश, नीरज कुमार, रजी अहमद, राजेश कुमार सिंह, रघुवंश मणि सिंह, उज्ज्वल कुमार साहित अनुमंडल के कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
253 total views, 2 views today