प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। आवागम में हो रही भीषण परेशानियों से तंग आकर पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली पंचायत के मुखिया एवं ग्रामीणों ने सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक से बालू बंकर तक सड़क निर्माण की मांग की है।
ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे सीसीएल कर्मियों की ओर से एक अगस्त को स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र कपरदार ने धोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक के नाम एक आवेदन देकर अंगवाली से फुसरो के बीच दामोदर नदी पुल के उत्तरी दिशा से बालू बंकर तक जर्जर व ऊबड़ खाबड़ सड़क को पक्कीकरण कर दुरुस्त किए जाने की मांग किया है।
पत्र में मुखिया सहित लगभग एक सौ ग्रामीणों एवं सीसीएल कर्मियों के हस्ताक्षर किये गये हैं। बता दें कि, पत्र में उल्लेख किया गया है कि यहां के उबड़ खाबड़ व जर्जर मार्ग से आवागमन करने के दौरान ग्रामीणों, स्कूली छात्र-छात्रा तथा प्रक्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत सीसीएल कामगारों को भीषण परेशानियां झेलने को विवश होना पड़ता है। इस लिहाज इस मार्ग को दुरुस्त किया जाना अति आवश्यक है।
387 total views, 2 views today