कारो मे इनमोसा की बैठक संपन्न
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र (CCL B&K Area) के कारो परियोजना (व्हाइट हाऊस) हाजिरी घर के प्रांगण में 31 जुलाई को इनमोसा संगठन की ओर से एक आवश्यक बैठक की गई। बैठक में इनमोसा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह एवं क्षेत्रिय सचिव डी पी मोर्या मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
बैठक में संगठन की मजबुती, खान को सुरक्षित ढंग से चलाने, माइनिंग सरदार-ओवरमेन की प्रमोशन एवं अन्य विन्दुओं पर संक्षिप्त चर्चा की गई। बैठक मे उपस्थित सभी सदस्यों ने खदान के बारे में बारी-बारी से अपनी बातों को रखा। राष्ट्रीय कार्यकारी अघ्यक्ष ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन की मनमानी को बर्दाश्त नही किया जाएगा।
मौके पर शाखा अध्यक्ष डोमन पासवान, सचिव निरंजन सिंह, अरुंजय सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, अशोक सिंह, रामाशीष यादव, मकसुद आलम, तन्मय डे, कार्तिक गोस्वामी, अशोक महतो, रणधीर प्रसाद, अजीत सिंह, सुरेश मुर्मू, रिंकू हेम्ब्रम, सुरज कुमार, तेज प्रताप सिंह, चंचल सिंह, सोमेन माझी आदि उपस्थित थे।
472 total views, 2 views today