सोना- सोबरन धोती- साड़ी योजना से गरीबो का होगा कल्याण-शेख तैयब
धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में अलपीटो पंचायत में सोना- सोबरन धोती- साड़ी योजना का लाभ के तहत पीएच, अंत्योदय एवं ग्रीन कार्डधारियों को धोती साड़ी मिलना शुरू हो गया है।
जानकारी के अनुसार अलपीटो पंचायत के हेठली बोदरा में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा 31 जुलाई को कार्डधारियों के बीच धोती- साड़ी और लुंगी का वितरण कर इसकी शुरुआत की गई।
पीडीएस दुकानदार जिबाधन यादव के दुकान के पास आयोजित वितरण समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि जिप सदस्य सह बगोदर विधायक के विष्णुगढ़ प्रतिनिधि शेख तैयब ने कहा कि सरकार की यह महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजना है। इस योजना से गरीबों सहित आमजनों का कल्याण होगा।
उन्होंने कहा कि विष्णुगढ़ मध्य भाग जिला परिषद क्षेत्र में सभी लाभुकों को इसका लाभ मिलेगा। पीएच कार्ड के सभी लाभुकों को प्रति कार्ड पर एक धोती और एक साड़ी दस- दस रुपए में डीलरों के द्वारा दिया जा रहा है। धोती नहीं लेने वाले साड़ी के साथ लुंगी ले सकते हैं।
दूसरी ओर गांव के हीं दूसरा पीडीएस दुकान मां दुर्गा समूह के कार्डधारियों के बीच भी पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा धोती- साड़ी का वितरण कर इसकी शुरुआत की गई।
मौके पर अलपीटो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धनेश्वर यादव, उप मुखिया विनोद रजक, पंचायत समिति सदस्य घनश्याम पाठक, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि कौलेश्वर पासवान, डीलर जिबाधन यादव सहित स्थानीय रहिवासी दिलीप यादव, उमेश यादव, रामदेव यादव, भुनेश्वर यादव, गुली सिंह, घनश्याम यादव, संजय यादव, गजेंद्र पाठक आदि उपस्थित थे। लाभुकों में मूर्ति यादव, रवींद्र पाठक, मेघु यादव सहित अन्य उपस्थित थे।
274 total views, 1 views today