एक वर्ष तक बैठक में भाग लेने वाले पांच मुखिया का मनोनयन
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में पेटरवार प्रखंड पंचायत समिति की प्रखंड स्तरीय बैठक 30 जुलाई को प्रखंड प्रमुख शारदा देवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
बैठक में गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो (Gomiyan MLA Dr Lambodar Mahto), पेटरवार बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया, सीओ ब्रजेश श्रीवास्तव, प्रमुख शारदा देवी, उपप्रमुख सीमा देवी सहित विभिन्न 23 पंचायतों के पंचायत समिति सदस्य, मुखिया आदि उपस्थित थे।
यहां मंचासिन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अमरूद के पौधा देकर सभी का हार्दिक स्वागत किया गया। विभागीय निर्देशानुसार यहां पर छह सदस्यीय आठ स्थाई समितियां गठित की गई। साथ ही पंचायत समिति की बैठक में एक वर्ष तक भाग लेने के लिए पांच मुखिया का मनोनयन भी किया गया।
ये मुखिया अरजुवा, पिछरी दक्षिणी, मायापुर, घरवाटांड़, सदमाकला पंचायतों के शामिल हैं। बीडीओ तथा सीओ द्वारा सभी को यह निर्देश दिया गया कि सभी पंचायतों के प्रतिनिधि अपनी जिम्मेवारी को भली भांति समझते हुए ईमानदारी से कार्यो का संपादन करें।
मंच संचालन प्रखंड संख्यकी पर्यवेक्षक दामोदर स्वरूप ने किया। मौके पर प्रखंड प्रभारी पंचायती राज अधिकारी रूपलाल दास सहित कई कर्मी उपस्थित थे।
210 total views, 1 views today